Internet Jankari

QR Code Kya Hai? Kaise Generate Karen

Written by Mohit Negi

Table of Contents

वर्तमान समय में कई स्मार्टफोन यूज़र कभी-कभी बिल पेमेंट, app डाउनलोड, आदि कार्यों के लिए Qr कोड को scan करते हैं। इसके अलावा आपको Qr कोड कई स्थानों जैसे दुकानों, अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों में आसानी से देखने को मिल जाएगा लेकिन दोस्तो यदि आपने अब तक Qr कोड का इस्तेमाल नहीं किया है? औऱ Qr कोड से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आज के इस लेख में हम आपको Qr code क्या है,कैसे इस्तेमाल करे? से जुड़ी पूरी जनकारी दे रहे हैं।

QR कोड क्या है?

QR जिसका पूरा नाम “क्विक रेस्पोंस” कोड है। जिसे स्कैन कर तेजी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Qr कोड काले तथा सफेद रंग में छोटे-छोटे पैटर्न के साथ saqure(वर्ग) साइज में बना होता है। जिसे किसी स्मार्टफोन या Qr कोड रीडर से Read किया जा सकता है। आमतौर पर एक Qr कोड को किसी वेबसाइट, ईमेल, फ़ोन नंबर आदि से जोड़ा जाता है जिसका उपयोग विभन्न सामग्री जैसे बिज़नेस कार्ड, मैगजीन, प्रोडक्ट, अखबार आदि पर किया जा सकता है। तथा यूज़र द्वारा QR कोड scan करने पर किसी विषय से जुड़ी जानकारी सीधे प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही यहाँ हमारा यह जानना जरूरी हैं कि Qr कोड में दो डायमेंसशनल बारकोड होते हैं, तथा किसी Qr कोड में चार एनकोडिंग मोड (न्यूमेरिक,alphanumeric,बाइट/बाइनरी,कांजी) का उपयोग किया जा सकता है जिससे डेटा को कुशलतापूर्वक सरंक्षित किया जा सके।

QR कोड का इतिहास क्या है?

Qr कोड का उपयोग सबसे पहले जापान की वाहन उद्योग कंपनी के लिए 1994 में किया गया। मैनुफैक्चरिंग की प्रक्रिया दौरान उस समय Qr कोड का उपयोग वाहनों को ट्रैक करने के लिए किया जाता था। upc बारकोड के मुकाबले क्विक रेस्पॉन्स अर्थात Qr कोड की तेज स्कैनिंग तथा उच्च स्टोरेज क्षमता के कारण यह सिस्टम तेजी से जापान की ऑटोमेटिव इंडस्ट्री में मशहूर हो गया।

QR कोड कैसे बनाया जाता है?

यदि आपकी भी कोई वेबसाइट, दुकान, app या कोई प्रोडक्ट है जिसका आप प्रचार करना चाहते हैं, तो इस कार्य मे Qr कोड आपकी सहायता कर सकता है। लेकिन अब सवाल आता है कि हम मुफ्त में खुद का बेहतरीन Qr कोड कैसे बनाये? तो यहां हम नीचे step by step 2 मिनट में खुद का Qr कोड बनाने का सरल माध्यम बता रहे हैं।

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र ओपन कर लीजिए।

तथा अब यहाँ Qr code generator नामक वेबसाइट को ओपन कीजिये।

वेबसाइट ओपन करने के बाद Qr कोड बनाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर signup करना होगा। आप नीचे दिए लिंक

https://www.qr-code-generator.com/signup/ पर क्लिक कर signup पेज पर पहुँच सकते हैं।

signup करने के लिए यहाँ आपको ईमेल एड्रेस तथा कोई भी कठिन पासवर्ड सेट कर register now पर क्लिक करना होगा।

अब इस ईमेल id पर मेल आएगा। तथा activate account पर क्लिक कर आप सीधे वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।

अब इस वेबसाइट पर Qr code जनरेट करने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं, जिनमें वेबसाइट, सोशल मीडिया,फेसबुक, app आदि के लिए Qr कोड बना सकते हैं। आप जिस विषय के लिए Qr कोड बनाना चाहते हैं उस Qr कोड टाइप को सेलेक्ट कीजिये।

अब यहाँ हम वेबसाइट का उदाहरण ले रहे हैं, जिसमें आपकी या किसी भी website का Url तथा लेबल टाइप कर Next बटन पर tap करना है।

अब इतना करने के पश्चात वेबसाइट का Qr code जनेरेट हो जाएगा जिसे स्कैन करने पर वेबसाइट ओपन हो जाएगी।इसके साथ ही डाउनलोड बटन पर क्लिक करने पर Qr कोड में नए फ्रेम, कलर, तथा वेबसाइट के logo को set कर कस्टमाइज कर सकते हैं।

तथा edit करने के बाद preview कर लीजिये औऱ डाउनलोड QR कोड पर tap कर दीजिए। इस तरह आपका Qr कोड तैयार हो जाएगा, औऱ आप इसी तरह किसी अन्य कार्य के लिए नया Qr कोड जनरेट कर सकते हैं।

Qr code स्कैन कैसे करें?

अपने स्मार्टफोन से किसी Qr कोड को स्कैन करने के लिए आपको play स्टोर से Quickmark नामक app को इनस्टॉल करना होगा।

यह एक मुफ्त app है तथा इसका उपयोग करना सरल है। app इनस्टॉल करने के बाद इस app को ओपन कर लीजिये। ओपन करने के बाद यहाँ से सीधे किसी Qr कोड को स्कैन कर सकते हैं।

इसके अलावा गैलरी में मौजूद किसी Qr कोड को scan करने के लिए आप गैलरी से Qr कोड को सेलेक्ट कर decode कर सकते हैं।

उम्मीद है दोस्तो! आज के इस लेख को पढ़कर आपको कुछ नई जानकारी अवश्य प्राप्त हुई होगी। आपको यह लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट कर अपने विचारों को बता सकते हैं।

About the author

Mohit Negi

1 Comment

Leave a Comment