Jio 4G SIM

Reliance Jio 4G की पूरी जानकारी ( In Hindi )

jio balance kaise check karne
Written by Writer Team

Table of Contents

Reliance Jio 4G Facts In Hindi

Hi FriendsReliance Jio 4G आ चूका है पुरे भारत में धूम मचाने. Reliance Jio 4G को 1 सितम्बर 2016 को मुकेश अम्बानी जी ने लांच किया.
आपको बता दें Reliance Jio 4G पूरी दुनिया में सबसे सस्ता Tariff Plans लेकर आया है जो मात्र 50 रूपये में 1 GB 4G डाटा उपलब्ध करवाती है.
सबसे बड़ी बात अब यह सभी 4G हैंडसेट के साथ काम करेगी और इसे आप डायरेक्टली खरीद सकते हैं वो भी फ्री में.

आपको बता दें की जिओ ने अपना फ्री जिओ फ़ोन लांच कर दिया है जिसके बारे में जानकारी आप निचे के लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं. 

  1. The Jio Phone की पूरी जानकारी ( In Hindi )
  2. Jio Phone कैसे खरीदें ( In Hindi )
  3. Reliance Jio मात्र 99 रूपये में 2018 तक फ्री 🙂

इतना ही नहीं Reliance Jio 4G आप को 31 दिसम्बर 2016 ’31 मार्च 2017′ “30 जून 2017” तक अपने Trial के तहत Unlimited Data, Calls, SMS सबकुछ फ्री दे रही है.

Big Update on 31 March 2017


अब आप फ्री जिओ की सेवा को 30 जून 2017 तक उठा सकते हैं साथ ही आप प्राइम मेम्बरशिप 15 अप्रैल तक ले सकते हैं.
इसके लिए आपको 99 रूपये का रिचार्ज करने के बाद आपको कम से कम एक बार 303 रूपये कर रिचार्ज करवाना होगा.
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 30 जून तक ‘समर सरप्राइज ऑफर’ के अनुसार फ्री में इन्टरनेट उपयोग कर पाएंगे जिसको लिमिट वही होगी जो ‘हैप्पी न्यू इयर ऑफर’ में थी. 
और अगर आपने पहले से ये दोनों रिचार्ज करवा लिए है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आप जून तक फ्री में इन्टरनेट उपयोग कर सकते हैं तथा आपका ये बाला रिचार्ज जुलाई महीने में काम करेगा. 

Update : Reliance Jio 4G अब 31 मार्च 2017 तक फ्री है 🙂 लेकिन अब आप प्रतिदिन मात्र 1 GB का ही उपयोग कर पाएंगे. अर्थात् महीने में आप 30 GB का उपयोग कर सकते हैं.

इस नए ऑफर का नाम Welcome Offer के जगह Happy New Year Offer रखा गया है 🙂  

बस आपको एक हैंडसेट की जरुरत होगी जो 4G सपोर्ट करता हो.

तो आइये जानते हैं Reliance Jio 4G के बारे में कुछ Hindi Facts >>

Reliance Jio 4G Facts In Hindi ( Jio in Hindi )

Reliance Jio 4G ने अपने लांच के साथ ही भारत में धूम मचा रखा है और अब यह कुछ ही दिनों में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने बाली SIM बनने बाली है.
Reliance Jio 4G से संबंधित कुछ बेहतरीन Hindi Facts जो आपको जरुर जानना चाहिए >>

1. Reliance Jio 4G SIM खरीदना बिलकुल फ्री है. ( Jio Hindi )

हां आपने सही सुना. Reliance Jio 4G SIM खरीदना बिलकुल फ्री है और इसे आप किसी भी Reliance Digital Store से खरीद सकते हैं.
Reliance Jio 4G फ्री होते हुए भी आपको 31 दिसम्बर 2016 तक सभी Calls, Data SMS फ्री दे रही है.
अगर आपके पास 4G हैंडसेट है तो 5 सितम्बर के बाद किसी भी नजदीकी Reliance Digital Store में अपने पहचान पत्र या आधार कार्ड के साथ Visit करें और अपना फ्री Reliance Jio 4G SIM प्राप्त कर लें.

  1. Jio Phone कैसे खरीदें ( In Hindi ) – New!

और अगर आपके पास 4G फ़ोन नहीं है तो आप इसे जल्द से जल्द खरीद लें. क्योंकि ये आपको Reliance Jio 4G के साथ ढेर सारा फायदा पहुचाने बाला है.
4G फ़ोन ऑनलाइन कम दाम में खरीदने के लिए निचे क्लिक करें >>4G फ़ोन ऑनलाइन ( Discout )

2. हमेशा के लिए Unlimited Call फ्री ( Jio Hindi )

जी हाँ, ये भी एक सत्य है आप अगर Reliance Jio 4G का प्रयोग करते हैं तो आपको अब Voice Call के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे. ये Reliance Jio 4G पर बिलकुल फ्री है.
इसके Data Plan के साथ ये सेवा बिलकुल मुफ्त है.
यानि की अब आपको कॉल फ्री कॉल करने के लिए ये बाध्यता नहीं होगी कि दोनों Users के पास को Calling Application जैसे Messanger, Whatsapp इत्यादि हो.
आप डायरेक्टली Reliance Jio 4G से सभी नेटवर्क पर फ्री में बात कर पाएंगे.
इतना ही नहीं अपने ये Best 4G Network के कारण HD कालिंग की सुविधा भी दे रही है.
Update : Launch के समय जो मुकेश अम्बानी जी ने बताया था वो सब कुछ सच नहीं है. और सच ये है कि आपको Voice Call सिर्फ 4G नेटवर्क पर फ्री होगा और बाकि के जैसे कि 2G और 3G Network पर बात करने के लिए आपको पैसे देने होंगे.

3. हमेशा के लिए Unlimited SMS फ्री ( Jio Hindi )

अगर आप Reliance Jio 4G का प्रयोग करते हैं तो इसके साथ आपको SMS के लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे.

  1. The Jio Phone की पूरी जानकारी ( In Hindi ) – New!

इसके Data Plan के साथ ये सेवा भी बिलकुल मुफ्त है.

4. Students के लिए 25% Extra Data ( Jio Hindi )

अगर आप एक Students हैं तो आपको और ज्यादा फायदा होने बाला है क्योंकि Reliance Jio 4G विद्यार्थियों को अपने Data प्लान से 25 % ज्यादा देगी.
इतना ही नहीं ये जल्द ही भारत के कॉलेज तथा स्कूल में भी अपनी Wifi सेवा शुरू करने जा रही है.

5. महत्वपूर्ण Apps बिलकुल फ्री ( Jio Hindi )

Reliance Jio 4G के बेहतरीन बातों में ये भी एक है कि ये कुछ महत्वपूर्ण Premium App आपको फ्री में उपलब्ध करवाएगी.
कुछ महत्वपूर्ण Apps की लिस्ट निचे है जो आप Reliance Jio 4G के साथ बिलकुल फ्री में उपयोग कर पाएंगे.
My Jio – इस App से आप अपने Reliance Jio 4G SIM का बैलेंस और डाटा जान सकते हैं. इसके अलावे आप बाकि के Jio Apps भी इस App के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio Tv – ये App आपको 300 से ज्यादा टीवी चैनल Live देखने में मदद करेगी. यानी की अब आपका कोई भी प्रिय शो नहीं छूटेगा.
Jio Cinema – अगर आप फिल्म के शौक़ीन हैं और अलग अलग फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो ये आप कोई भी फिल्म Live देखने में मदद करेगा.
Jio Chat – आप इस App के द्वारा अपने Reliance Jio 4G का उपयोग कर रहे दोस्तों से Chat कर सकते हैं.
Jio On Demand – ये App सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आप इसके द्वारा को भी Hollybood, Bollywood शो बिना किसी विज्ञापन के देख सकते हैं.
Jio Music – इस App के द्वारा को भी Music HD में Live देख या सुन सकते हैं साथ में Radio भी सुन सकते हैं.
Jio Security – यह App आपके मोबाइल को Virus फ्री रखें में मदद करता है.
Jio Money – आप इसका उपयोग करके अपने Mobile, Dth इत्यादि को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.
Jio Drive – गूगल ड्राइव की तरह यह App आपको Unlimited Cloud Storage उपलब्ध करवाती है.
इसके अलावे और भी ढेर सारे Reliance Jio 4G Apps है जो आपके लाइफ को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.

5. इन फ़ोन पर काम नहीं करेगी Reliance Jio 4G SIM ( Jio Hindi )

जी हाँ, Reliance Jio 4G की कुछ सीमाएं हैं जो कुछ फ़ोन पर काम नहीं करती हैं, आपको संक्षिप्त में उन फ़ोन के बारे में बताता हूँ जिसपर ये काम नहीं करती है.

  • 2G या 3G सपोर्ट करने बाले फ़ोन.
  • दो सिम बाले मोबाइल में Secondary SIM के रूप में > अर्थात आप Reliance Jio 4G का उपयोग दो सिम बाले 4G Phone में कर रहे हैं और इसे Primary Slot में नहीं रखते हैं तो ये काम नहीं करेगी.
  • 2 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी कोई भी 4G Phone पर.

6. Problem : Data Signal नहीं आ रही है. ( Jio Hindi )

कई लोगों ने हमें Email के द्वारा पूछा की हमारे फ़ोन में Reliance Jio 4G का Data Signal नहीं आ रहा है जबकि उनके फ़ोन का Signal है.
अगर आप भी यही समस्या से झुझ रहे हैं तो इसका आसान सा Solution लेकर मैं आया हूँ.
अगर आपके फ़ोन में Data Signal नहीं आ रहा है तो आप अपने फ़ोन के Network Settings में जाएँ और वहां पर WCDMA के बदले में LTE नेटवर्क सेलेक्ट कर लें.
अब ऐसा करने के बाद अपने फ़ोन को Restart कर लें और इसके बाद अपना Data ऑन करें. अब आपका Data Signal आ जायेगा.

7. Update : रात के 2 से 5 बजे तक ही Night Data फ्री है. ( Jio Hindi )

जी हाँ, Reliance Jio 4G की ये सबसे बड़ी बात है कि ये अन्य कंपनी की तरह रात के 11 बजे से 6 बजे तक नहीं बल्कि इसके बदले मात्र 2 से 5 बजे तक ही देती है.
अर्थात इस ऑफर का फायदा शायद ही आप उठा पायें.
और इस प्रकार यह एक शोभा की चीज बन कर ही रह जाएगी.

8. Reliance Jio 4G पर आपको पहला रिचार्ज 499 रूपये का कराना होगा. ( Jio Hindi )

जी हाँ, Reliance Jio 4G  पर आपको पहला रिचार्ज 19, 129 या 149 का नहीं बल्कि पुरे 499 रूपये का कराना होगा.

9. मोबाइल की लिस्ट जिसमे Jio SIM सपोर्ट करता है.

  • Infocus M370 
  • Karbonn Aura ( अभी खरीदें मात्र 3,988/- में )
  • Lava A88
  • Lenovo Vibe Shot
  • LG K10 LTE अभी खरीदें मात्र 10,920/- में )
  • LG Stylus 2 
  • LG Spirit LTE 
  • LG G4 Stylus 4G 
  • LG Google Nexus 5X 
  • LG G3 LTE
  • LYF Water 2 
  • LYF Water 3 अभी खरीदें मात्र 7,530/- में )
  • LYF Earth 1
  • Meizu M3 Note
  • Micromax Canvas Sliver 5 
  • Moto G4 Plus 
  • Motorola Moto G 
  • Motorola Moto E
  • Oppo F1 Plus 
  • Panasonic Eluga I2 अभी खरीदें मात्र 6,327/- में )
  • Panasonic Eluga I3 
  • Panasonic Eluga Icon 
  • Samsung Galaxy S7 
  • Samsung Galaxy A8 VE
  • Samsung Galaxy A7 2016
  • Samsung Galaxy A5 2016 
  • Samsung Galaxy Note 5 Duos 
  • Samsung Galaxy J2 अभी खरीदें मात्र 7,590/- में )
  • Samsung Galaxy On5 
  • Samsung Galaxy On7 
  • Samsung Galaxy J7
  • Samsung Galaxy J5 
  • Samsung Galaxy S6 Edge Plus 
  • Samsung Galaxy A8 
  • Samsung Galaxy Note 5 अभी खरीदें मात्र 40,890/- में )
  • Samsung Galaxy S6 Edge 
  • Samsung Galaxy S6 
  • Samsung Galaxy Core Prime 4G
  • Sony Xperia Z5 Premium Dual 
  • Xiaomi Mi5 
  • Xiaomi 2 Prime 
  • Xiaomi Redmi Note 3 अभी खरीदें मात्र 11,999/- में )
  • Yu Yunique 
  • Yu Yuphoria अभी खरीदें मात्र 5,499/- में )

इन सभी Hindi Facts के साथ Reliance Jio 4G अब तक की सबसे बेहतरीन आप्शन है हम सभी के पास जो 4G फ़ोन के साथ काम करती है.
फिर भी आप सभी को 31 दिसम्बर तक Reliance Jio 4G के बेहतरीन ऑफर्स का लाभ जरुर उठाना चाहिए.

आप विशेष जानकारी के लिए Reliance Jio 4G के Customer Care Number पर बात कर सकते हैं.

Reliance Jio 4G Customer Care Number In Hindi

  • Jio उपयोगकर्ता के लिए > 199
  • अन्य सभी के लिए > 1800-88-99999

Reliance Jio 4G Data Plan In Hindi

Reliance Jio 4G अभी तक की सबसे सस्ती सेवा देने बाली कंपनी है जिसे निचे के पिक्चर से समझा सकता है.

Reliance-Jio-4G-Facts-In-Hindi

Reliance Jio 4G का पूरा प्लान निचे के स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं.

In Last 😛
Jio जी भर के 🙂

तो दोस्तों, Reliance Jo 4G के बारे में यह Hindi Facts है जिससे आपको बहुत लाभ होने बाला है.इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

  1.  Airtel Internet TV की पूरी जानकारी ( In Hindi )
  2. OTG Cable क्या है ? इसके 10 उपयोग ( In Hindi )
  3. सभी बैंक का बैलेंस जानने के लिए USSD Codes ! (Numbers)

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

98 Comments

Leave a Comment