Android Google Allo

Google Asistant क्या है, की पूरी जानकारी ( In Hindi )

Written by Writer Team

Table of Contents

Download Google Asistant In Hindi

Google Allo Ki Puri Jankari Hindi Me Download Karen.
Hi Friends, Google Allo ( Google Assistant ) लांच हो चूका है और आप जरुर जानना चाहते होंगे की “Google Allo ( Google Assistant ) क्या है ?” या “Google Allo ( Google Assistant ) आपको कैसे फायदा पंहुचा सकता है” या “Google Allo ( Google Assistant ) का उपयोग कैसे कर सकते हैं” या “इसे कैसे डाउनलोड करें?”
Google Allo in Hindi
तो मैं इस पोस्ट में आपको Google Allo ( Google Assistant ) के बारे पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा ताकि आप इस बेहतरीन App का आनंद उठा सकें अपने एंड्राइड फ़ोन या एप्पल फ़ोन पर.
Google Assistant in Hindi
Google Allo ( Google Assistant ) एक Messaging App है जो बिलकुल Messanger तथा Whatsapp की तरह काम करता है लेकिन कई मायनो में इससे बेहतर.
Google Allo in Hindi
अगर आपने अभी तक Google Allo ( Google Assistant ) के बारे में नहीं जाना है और इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है क्योंकि हम इस पोस्ट में देंगे आपको इस नए तथा बेहतरीन Google Allo ( Google Assistant ) App के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.

Google Allo App (Google Assistant) In Hindi

Google Allo Ki Puri Jankari Hindi Me Download Karen.

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि Google Allo ( Google Assistant ), इन्टरनेट की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के द्वारा लांच किया गया है जो अपने बेहतरीन Features के लिए ट्रेंड में है.

वास्तव में ये App बेहतरीन है क्योंकि इसके पहले दिन से ही मैं इससे जुड़ा हुआ हूँ और इसके तरह तरह के आप्शन को समझ रहा हूँ.

Google Allo ( Google Assistant ) इसी जानकारी को मैं आप सभी के साथ शेयर करूँगा ताकि आप भी इस बेहतरीन App का भरपूर आनंद उठा सकें.
मैं आपको बताते चलूँ की Google Allo ( Google Assistant ) बिलकुल फ्री है 🙂

तो आइये जानते हैं Google Allo ( Google Assistant ) के बारे में पूरी जानकारी बारी बारी से >>

1. Google Allo ( Google Assistant ) क्या करता है ?

Google Allo ( Google Assistant ) एक Messaging App से भी बढ़कर अपनी एक अलग खासियत रखता है.

इस अप्प के द्वरा आप अपना प्लान बना सकते हैं, कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, न्यूज़ पढ़ सकते हैं, ट्रांसलेट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ जिसे आप इसके उपयोग करने के बाद सिख सकते हैं.
Google Assistant in Hindi
मैं कुछ डेमो भी आपको निचे दूंगा की यह कैसे काम करता है.

अगर इसके Features को सारणीबद्ध करें तो ये बिलकुल निचे के जैसा है ….

  • आप इसके द्वारा Smart Reply कर सकते हैं.
  • आप इसके द्वारा फोटो तथा स्टीकर शेयर कर सकते हैं.
  • आप इसके द्वारा को भी सहायता ले सकते हैं यानि कि ये बिलकुल आपके असिस्टेंट के तरह काम करता है.

2. Google Allo ( Google Assistant ) का Smart Reply

Google Allo ( Google Assistant ) अपने समार्ट रिप्लाई के लिए काफी सराहा जा रहा है. ये आपके पिछले रिप्लाई के द्वारा आपको सही Suggestions देता है.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

यानि कि जब आप कोई चीज करते हैं या कोई मेसेज पाते हैं तो इसके अनुसार आपको कुछ आप्शन दिया जाता है जिसे चुनकर आप बिना लिखे शीघ्र ही रिप्लाई कर सकते हैं.
Google Assistant in Hindi
ये काफी आरामदायक अनुभव है 🙂

3. Google Allo ( Google Assistant ) कैसे डाउनलोड करें ?

Google Allo ( Google Assistant ) एंड्राइड उपयोगकर्ता के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप इसे काफी आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

अपने एंड्राइड फ़ोन में इसे इनस्टॉल करने के लिए इसे निचे क्लिक करेक डाउनलोड करें.

डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे ओपन करें तथा यहाँ पर आपको सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, उसे इंटर करें.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आये जिसे आपको अगले स्क्रीन में इंटर करना है.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

साथ है आपको Google Allo ( Google Assistant ) यहाँ पैर कुछ परमिशन भी मांगती है जिसे आपको Allow कर देना है.
Google Allo in Hindi
इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो खींचकर या गैलरी से अपलोड करना है ( आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं.
Google Assistant in Hindi
तथा इसके बाद निचे अपना नाम इंटर करके Next पर क्लिक करना है.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

अब आपको निचे के फिगर जैसा स्क्रीन दिखाई देगा जो की Google Assistant है. आप यहाँ पर कुछ भी लिखकर रिप्लाई पा सकते हैं. साथ ही आप मेसेज भी भेज सकते हैं तथा ग्रुप चैट भी क्रिएट कर सकते हैं.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

4. Google Allo ( Google Assistant ) Incognito Mode सपोर्ट करता है.

इसके बेहतरीन Features में से ये भी एक है की ये Incognito Mode सपोर्ट करता है. अर्थात जब आप Incognito मोड ऑन कर देंगे तो ये आपका कोई भी चैट या अन्य चीज सेव कर के नहीं रखेगा.

Google-Assistant-in-Hindi-Download

जो की शायद कोई और App में ऐसे सुविधा दी गयी है .

5. Google Allo ( Google Assistant ) ट्रांसलेट भी कर सकता है.

Google Assistant in Hindi
हाँ, अगर आप किसी भी चीज का ट्रांसलेट किसी भी भाषा में करना चाहते हैं तो ये आपके लिए ट्रांसलेट भी कर सकता है.
Google Allo in Hindi
जैसे की मैं निचे के फिगर में लिखा है ” Translate How Are You in Hindi ” और हमें तुरंत ही जवाब मिला ” क्या हाल है “
Google-Assistant-in-Hindi-Download
इसी प्रकार आप कुछ भी ट्रांसलेट कर सकते हैं किसी भी भाषा में.

6. Google Allo ( Google Assistant ) अलार्म भी सेट कर सकता है.

आप इस बेहतरीन अप्प के द्वारा सिर्फ बोलकर या लिखकर अलार्म सेट कर सकते हैं. आप निचे के फिगर में देख सकते हैं की हमने किस तरह अपना अलार्म सेट किया है.

Google-Assistant-in-Hindi-Download
ये बिलकुल ही आसान है और काफी रोचक भी 🙂

7. Google Allo ( Google Assistant ) के साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं.

अगर आप अकेले बैठे-बैठे बोर फील कर रहे हैं तो ये अप्प आपका मनोरंजन भी करा सकता है. इसके लिए आपको वहां पर लिखना है “I’m Bored” और ये आपके सामने कुछ आप्शन ला देगा.
Google Assistant in Hindi
यहाँ आपको विडियो, गेम, फनी फैक्ट्स, जोक्स इत्यादि का आप्शन मिलता है जिसपर क्लिक करके आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं.
जैसा कि मैं पजल खेल रहा हूँ 😛 

 8. Google Allo ( Google Assistant ) में @google से सर्च कर सकते हैं.

अगर आप किसी चीज के बारे में कुछ सर्च करना चाहते हैं तो भी आप इस अप्प का प्रयोग कर सकते हैं. आपको @ के बाद वो चीज लिखना है जिसके बारे में आप सर्च करना चाहते हैं और ये आपके सामने रिजल्ट पेश कर देगा.
Google Allo in Hindi

तो दोस्तों, Google Allo App के बारे में पूरी जानकारी Download Link के साथ, आशा है आपने इसे पसंद किया होगा 🙂 

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़ें :-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

12 Comments

Leave a Comment